फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद पहुंचे उन्होंने कहा कि किसान विरोध जरूर कर रहे हैं, लेकिन जब किसान की फसल मंडी में जाएगी और उनका एक-एक दाना खरीदा जाएगा तब अपने आप किसान समझ जाएंगे और विरोध करना छोड़ देंगे।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले वर्ष साढ़े सात लाख क्विंटल सरसों की खरीद एमएसपी पर की गई थी, और इस बार किसानों को एमएसपी से भी ज्यादा दाम मिल रहे हैं, दुष्यंत चौटाला ने किसानों को अपना बताते हुए कहा कि हमेशा अपनों के ही बीच नाराजगी और विरोध होते हैं पराए से कौन विरोध करता है, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 75 प्रतिशत रोजगार की गारंटी से हरियाणा के युवाओं रोजगार मिलेगा, हरियाणा में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, उनकी तरफ से तमाम इंडस्ट्री के लोगों से बात करने के बाद यह कानून लाया गया था, सरकार अब स्किल्ड यूथ तैयार करेगी जिससे किसी इंडस्ट्री में कोई समस्या ना आए, बता दें गठबंधन सरकार के 5 साल चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब यह सवाल पीछे छूट गया है, विधानसभा में आप सब देख चुके हैं, इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने किसानों की नाराजगी को लेकर कहा कि कुछ नेता है जो किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से कुछ किसान आंदोलन पर हैं।
सोनम बाजवा वो एक्ट्रेस हैं जिनका नाम हर जुबान पर रहता है। आपको बता दें…
हरियाणा की छोरियां छोरो से कम हैं क्या ये कहावत सच होती दिखाई दे रही…
बहुत समय से शेरोन और बब्बर शेरोन की तादात में कमी पाई जा रही थी।…
हरियाणा में लगातार मौसम अपने रंग बदला रहा है। कभी हरियाणा में धुंध अचानक बढ़…
हरियाणा में लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वहीं फसलों पर MSP…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही अच्छा खासा घमासान छिड़ा हुआ है।…