होम / Dushyant’s instructions to Officers पॉलीटेक्निक व आईटीआई में कोर्स वर्तमान उद्योगों की आधुनिक तकनीक पर आधारित हों

Dushyant’s instructions to Officers पॉलीटेक्निक व आईटीआई में कोर्स वर्तमान उद्योगों की आधुनिक तकनीक पर आधारित हों

• LAST UPDATED : March 15, 2022

Dushyant’s instructions to Officers

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Dushyant’s instructions to Officers हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पॉलीटेक्निक व आईटीआई में ऐसे नए कोर्स आरम्भ करें जो वर्तमान उद्योगों की आधुनिक तकनीक पर आधारित हों। इससे कोर्स पास आउट करने वालों को तत्काल जॉब मिलने में आसानी होगी। डिप्टी सीएम अपने कार्यालय में उद्योग, पॉलीटेक्निक, आईटीआई तथा श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Vidhan Sabha Budget Session 15 March 2022

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले तो उद्योग व तकनीकी शिक्षा विभाग आदि मिलकर एक रिपोर्ट तैयार करें जिसमें हरियाणा में स्थापित उद्योगों को किस प्रकार के ट्रेंड युवा चाहिएं? क्या ऐसे कोर्स हमारे प्रदेश में चल रहे हैं? इसके बाद उन उद्योगों की जरूरत के अनुसार संबंधित जिला के ही पॉलीटेक्निक या आईटीआई में आगामी शैक्षणिक सत्र से नया कोर्स शुरू करें, कोर्स के अंतिम सेमेस्टर में इन्टर्नशिप भी समन्वय स्थापित करके उद्योगों में ही करवाएं। इससे कोर्स पास करने वाले युवाओं को उद्योगों में आसानी से जॉब मिल सकेगी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे तकनीकी संस्थानों में प्रेक्टिकल के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करें ताकि पढ़ने वाले युवा अत्याधुनिक तकनीक से अपडेट हो सकें। उन्होंने जरूरत मुताबिक पुराने कोर्सेज के पाठ्यक्रम में परिवर्तन करने के भी निर्देश दिए।

Read More: Vidhan Sabha Budget Session 15 March 2022 पंचकूला अधिग्रहित भूमि बारे ये बोले मुख्यमंत्री

Read More: Haryana Vidhan Sabha Budget Session 2010 से हुई सभी रजिस्ट्रियों की होगी जांच : मनोहर लाल

Connect With Us : Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox