India News (इंडिया न्यूज़), Dwarka Express Way Inauguration, चंडीगढ़ : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के प्रति विशेष लगाव है। फरवरी में रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखने के बाद एक माह बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री हरियाणा पहुंच रहे हैं और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन करेंगे। वहीं पीएम के दौरे को लेकर गुरुग्राम में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
एडवाइजरी के तहत सभी आमजन को आगाह किया जाता है कि 11 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे इसलिए अंतरिक्ष चौक के पास रैली में आने वाले वाहनों की भारी भीड़भाड़ रहेगी।अतः सभी आमजन से निवेदन है कि शाम 4 बजे तक द्वारका क्लोवर लीफ से आईएमटी की ओर जाने वाले वाहन चालक अत्यधिक जरूरी होने पर ही इस रोड का प्रयोग करें। बीच-बीच में अंतरिक्ष चौक व रोडों को कुछ समय के लिए रैली में भीड़ होने के चलते बंद भी किया जाएगा। भारी वाहनों का द्वारका एक्सप्रेसवे पर आवागमन रविवार शाम से ही वर्जित किया जा चुका है, इसलिए सभी भारी वाहन चालक इस दौरान KMP का ही प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें : Haryana Politics: भारतीय राजनीति में प्रसिद्ध चेहरा हैं चौधरी बीरेंद्र सिंह, बेटे बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल
यह भी पढ़ें : Hisar: भाजपा को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह का पार्टी से इस्तीफा