India News Haryana (इंडिया न्यूज), E-rickshaw Driver Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा चालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी को सनौली बाईपास पर रिशपुर से काबू किया। आरोपी की पहचान दीपक निवासी रिशपुर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसका मृतक रविन की पत्नी पिंकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
रविन शराब पीकर हर रोज पिंकी के साथ मारपीट करता था। वह दोनों रिलेशनशिप में रहना चाहते थे। पति रविन दोनों के बीच बाधा बन रहा था। बीच से हटाने के लिए दोनों ने रविन की हत्या की साजिश रची। पिंकी ने हत्या के लिए उसको एक चाकू दिया। साजिश के तहत 27 नवम्बर को देर शाम आरोपी दीपक ने रविन को फोन कर शराब पार्टी देने की बात कहकर रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में बुलाया। आरोपी दीपक अंग्रेजी शराब का अध्धा साथ लेकर आया था। रविन ई रिक्शा लेकर वहां पहुंचा दोनों नीचे बैठकर शराब पीने लगे। आरोपी दीपक ने खुद कम शराब पी और रविन को ज्यादा पिलाई।
रविन को नशा होने पर आरोपी दीपक ने चाकू निकालकर रविन की गर्दन पर तीन-चार वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वही छोड़कर फरार हो गया और पिंकी को फोन कर हत्या करने की सूचना दी। पिंकी ने कहा वह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएगी, ताकि उन दोनों पर किसी को शक न हो।प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी दीपक को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी पत्नी रवीन चौधरी निवासी खगरीया बिहार हाल नलवा कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति के पास खुद की ई रिक्शा है। पति रवीन ई-रिक्शा को शहर में सवारियों में चलाता है। 27 नवम्बर को सुबह रवीन ई रिक्शा लेकर काम पर गया था। देर शाम तक रवीन वापिस घर नही लौटा तो वह पड़ोसी मोनू के पास गई और उसको रवीन के न लौटने बारे बताया।
मोनू ने उसको बताया रवीन का उसके पास फोन आया था और बोल रहा था कि हैंड फैब फैक्टरी के पास उसके दोस्त की बाइक की चाबी गुम हो गई है जो मिल नही रही। सुबह तक भी घर नही आया तो वह मोनू के साथ पति की तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंची। जहां हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में रवीन की ई रिक्शा खड़ी दिखाई दी। ई रिक्शा के पास जाकर देखा पति रवीन जमीन पर पड़ा था और गला कटा हुआ था। उसके पास काफी मात्रा में खून पड़ा था। अज्ञात युवक ने तेजधार हथियार से उसके पति रवीन की गला रेतकर हत्या की है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
हरियाणा से लेकर पंजाब तक में कड़ाके की ठंड पड़ती हुई नजर आ रही है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : लिफ्ट नहर इकाई के मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला चरखी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज…