प्रदेश की बड़ी खबरें

E-rickshaw Driver Murder Case का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार..पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

  • पत्नी ने प्रेमी से मिल करवाई थी पति की हत्या

India News Haryana (इंडिया न्यूज), E-rickshaw Driver Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा चालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी को सनौली बाईपास पर रिशपुर से काबू किया। आरोपी की पहचान दीपक निवासी रिशपुर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसका मृतक रविन की पत्नी पिंकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

E-rickshaw Driver Murder Case : पिंकी ने हत्या के लिए उसको एक चाकू दिया

रविन शराब पीकर हर रोज पिंकी के साथ मारपीट करता था। वह दोनों रिलेशनशिप में रहना चाहते थे। पति रविन दोनों के बीच बाधा बन रहा था। बीच से हटाने के लिए दोनों ने रविन की हत्या की साजिश रची। पिंकी ने हत्या के लिए उसको एक चाकू दिया। साजिश के तहत 27 नवम्बर को देर शाम आरोपी दीपक ने रविन को फोन कर शराब पार्टी देने की बात कहकर रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में बुलाया। आरोपी दीपक अंग्रेजी शराब का अध्धा साथ लेकर आया था। रविन ई रिक्शा लेकर वहां पहुंचा दोनों नीचे बैठकर शराब पीने लगे। आरोपी दीपक ने खुद कम शराब पी और रविन को ज्यादा पिलाई।

पिंकी ने कहा वह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएगी, ताकि उन दोनों पर किसी को शक न हो

रविन को नशा होने पर आरोपी दीपक ने चाकू निकालकर रविन की गर्दन पर तीन-चार वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वही छोड़कर फरार हो गया और पिंकी को फोन कर हत्या करने की सूचना दी। पिंकी ने कहा वह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएगी, ताकि उन दोनों पर किसी को शक न हो।प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी दीपक को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी पत्नी रवीन चौधरी निवासी खगरीया बिहार हाल नलवा कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति के पास खुद की ई रिक्शा है। पति रवीन ई-रिक्शा को शहर में सवारियों में चलाता है। 27 नवम्बर को सुबह रवीन ई रिक्शा लेकर काम पर गया था। देर शाम तक रवीन वापिस घर नही लौटा तो वह पड़ोसी मोनू के पास गई और उसको रवीन के न लौटने बारे बताया।

पत्नी ने ऐसे बनाई कहानी

मोनू ने उसको बताया रवीन का उसके पास फोन आया था और बोल रहा था कि हैंड फैब फैक्टरी के पास उसके दोस्त की बाइक की चाबी गुम हो गई है जो मिल नही रही। सुबह तक भी घर नही आया तो वह मोनू के साथ पति की तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंची। जहां हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में रवीन की ई रिक्शा खड़ी दिखाई दी। ई रिक्शा के पास जाकर देखा पति रवीन जमीन पर पड़ा था और गला कटा हुआ था। उसके पास काफी मात्रा में खून पड़ा था। अज्ञात युवक ने तेजधार हथियार से उसके पति रवीन की गला रेतकर हत्या की है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Kumari Selja : ‘अपराधी बेखौफ, बढ़ रही…वारदातें’, कानून व्यवस्था को लेकर सैलजा ने सरकार पर लगाए ‘नाकामी’ के आरोप  

Manipur Violence : विधायकों के आवास और थानों में आग लगाने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 4 उग्रवादी भी पकड़े गए

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…

10 hours ago

Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…

10 hours ago