होम / E-Tendering Dispute : रोड ब्लॉक करने पर नोटिस, एक साइड खोलने पर बनी सहमति

E-Tendering Dispute : रोड ब्लॉक करने पर नोटिस, एक साइड खोलने पर बनी सहमति

• LAST UPDATED : March 4, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana : हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर विरोध लगातार चल रहा है, वहीं सरकार भी सरपंचों के धरने को लेकर सख्त होती नजर आई है। सरपंचों ने कुछ दिनों से पंचकूला में रोड ब्लॉक किया हुआ है, जिसको लेकर एसीपी कम एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की ओर से सरपंच एसोसिएशन के नेताओं को नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में साफ कहा गया कि दो घंटे में रोड को खाली किया जाए, अगर वह दी गई अवधि में रोड खाली नहीं करेंगे तो रविवार को सुबह 10 बजे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाने होंगे।

एक तरफ का रास्ता खोलने पर बनी सहमति

आपको एक बार फिर जानकारी दे दें कि 4 दिनों से पंचकूला के हाउसिंग बोर्ड पर ई टेंडरिंग को लेकर सरपंचों ने पक्का धरना लगाया हुआ है जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारणे चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस अधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष से मुलाकात की गई। जिसके दौरान सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों में सहमति बनी कि सरपंच एक साइड का रास्ता खोल देंगे।

यह भी पढ़ें : Fire in Yamuna Nagar NICU Ward : निक्कू वार्ड में लगी आग, 9 बच्चे थे एडमिट, जानिए क्या हुआ

यह भी पढ़ें : India Coronavirus Update : 97 दिन बार फिर कोरोना की जंप, 300 नए केस

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags: