होम / Early Morning Gonda Road Accident खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौत, 40 जख्मी

Early Morning Gonda Road Accident खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौत, 40 जख्मी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 31, 2022

Early Morning Gonda Road Accident

इंडिया न्यूज, गोंडा।
Early Morning Gonda Road Accident उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने का समाचार है जिसमें 3 लोगों की मौत और 40 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार तरबगंज-नवाबगंज मार्ग पर रानीपुर दुर्जनपुर पुल के एप्रोच मार्ग की खाई में अलसुबह श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप जा गिरी। जिस कारण उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 लोग जख्मी हो गए। तरबगंज थाने से 10 किलोमीटर दूर दुर्जनपुर घाट पुल का एप्रोच मार्ग रानीपुर पहाड़ी स्थित पंडित जगनारायण शुक्ल स्मारक महाविद्यालय के सामने तीव्र मोड़ पर बना हुआ है जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।

संगम स्रान के लिए जा रहे थे प्रयागराज (Gonda Road Accident)

मालूम हुआ है कि सभी लोग बहराइच जिले के निवासी हैं। ये सभी लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे कि एक हादसे का शिकार हो गए। सुबह जैसे ही यह हादसा हुआ तो चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। लेकिन 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। मालूम हुआ है कि पिकअप में लकड़ी का तख्त डालकर डबल स्टोरी सीट भी बनाई गई थी जोकि बड़े हादसे का कारण रही।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक (Road Accident In Gonda)

उधर जैसे ही हादसे की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली तो उन्होंने लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। सीएम ने अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों का उचित उपचार कराने व प्रभावितों को हरसंभव सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read: Kanpur Electric Bus Accident छह लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT