होम / अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

• LAST UPDATED : July 5, 2022

इंडिया न्यूज, Andaman and Nicobar Earthquake: केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें गत दिनों से पड़ोसी राज्यों में लगातार भूकंप के मामले सामने आ रहे है। अभी हाल ही में अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था जिसमें काफी नुकसान हुआ था, वहीं आज मंगलवार की सुबह अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

द्वीपीय प्रदेश अंडमान और निकोबार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है।दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार में अलसुबह 5 बजकर 57 मिनट पर अंडमान निकोबार में धरती में कंपन होने लगी। एक बार तो लोग समझ ही नहीं पाए लेकिन लोग भय से अपने घरों के बाहर निकल आए।

पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर रहा भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर था। इसमें कोई शक नहीं कि भूकंप के झटके तेज थे लेकिन कोई नुकसान का कोई जिक्र नहीं है। ज्ञात रहे कि यहां 4 कल भी हल्के झटके महसूस किए गए थे।

कल यह थी भूकंप का केंद्र

वहीं जानकारी दे दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर कल भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी। 4.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 256 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। कल भी किसी तरह के कोई जान-माल का कोई नुकसान नहीं है।

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हत्या के बाद हत्यारोपियों ने ऐसे किया था खुशी का इजहार

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: