होम / गुजरात में इस जिले में भूकंप, लोग दहले

गुजरात में इस जिले में भूकंप, लोग दहले

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 2, 2022

गुजरात में इस जिले में भूकंप, लोग दहले

इंडिया न्यूज, गिर सोमनाथ।

गुजरात भूकंप न्यूज: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह 4 और 3.2 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए। जैसे ही भूकंप आया तो लोग एक पल तो कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जैसे ही लोगों को भूकंप का अहसास हुआ तो वे घरों से बाहर निकल आए।

जानकारी के अनुसार वेरावल से 25 किमी दूर स्थित तलाला गांव में इन झटकों को महसूस किया गया। हालांकि इस भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान का कोई अनुमान नहीं है। गांधीनगर के इंस्टीट्यूट आफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) ने कहा कि 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6.58 बजे आया, उसकास केंद्र तलाला गांव से 13 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में था। 3.2 तीव्रता का एक और भूकंप, जिसका केंद्र तलाला से 9 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में था। बता दें कि यह भूकंप सुबह 7.04 बजे आया।

यह भी पढ़ें : बर्लिन में भारतीयों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, भव्य स्वागत

Connect With Us : Twitter Facebook