इंडिया न्यूज, Ladakh News (Earthquake in Kargil ) : कारगिल (Kargil) में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप सुबह करीब 9.30 बजे आया था जोकि जमीन से 10 किलोमीटर गहरी सतह पर था। भूकंप का केंद्र कारगिल से 151 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में था।
फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं। भारत के कुछ राज्यों में भी झटके महसूस हुए। एनसीएस ने एक ट्वीट में बताया कि करगिल लद्दाख के 64 किमी डब्ल्यूएनडब्ल्यू में सुबह करीब साढ़े नौ बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। भूकंप के बाद किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
आपको बता दे दें कि धरती मुख्य तौर पर 4 परतों से बनी होती है। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैनटल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत होती है जोकि कई वर्गों में बंटी हुई है, जिसे टैक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती है और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती है तो धरती तेजी के साथ हिलती है, जिसे हम भूकंप कहते हैं।
आज आपको बताते हैं कि रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाला भूकंप माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है। इसमें नाममात्र की ही कंपन होती है। जानने योग्य है कि रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप विश्वभर में प्रतिनिद आते जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है।
ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं सामान्य तौर पर हम इसे भी महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी में 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं। वहीं अगर इससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप में काफी जान-माल के नुकसान का भय रहता है। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में अफगानिस्तान में 7.4 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिस कारण सैकड़ों जिंदगिया खत्म हो गई थी।
यह भी पढ़ें : kerala Lottery Onam Bumper 2022 : 25 करोड़ की निकली लॉटरी, व्यक्ति रातों-रात बना करोड़पति
यह भी पढ़ें : Chandigarh University Viral Video Case : आश्वासन मिलने पर विद्यार्थियों का धरना समाप्त, 6 दिन रहेगा नॉन टीचिंग डे
कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार राजशाही की तरह सबसे ऊपर India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sukhbir Singh Badal Resigns : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Caste Certificate : प्रदेश सरकार कई योजनाओं को लागू करती…
इंटर जोनल युवा महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान 16 विधाओं में प्रथम व 8…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cold or Lukewarm Water : अगर आप भी इस सर्दी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Trains Cancel : प्रदेश के जिला भिवानी स्टेशन पर…