होम / Earthquake in Narnaul : भूकंप के झटकों से सहमे लोग, घराें से निकले बाहर

Earthquake in Narnaul : भूकंप के झटकों से सहमे लोग, घराें से निकले बाहर

• LAST UPDATED : August 23, 2024
  • गांव तिगरा रहा भूकंप का केंद्र

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Earthquake in Narnaul : प्रदेश के नारनौल सहित आसपास के गांवों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के केंद्र की बात करें तो यह नारनौल का गांव तिगरा रहा। भूकंप सुबह 9.16 मिनट पर आया। भूकंप की तीव्रता 3.0 रही। बता दें कि जब भूकंप आया तो एक पल तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ। जैसे ही लोगों को भूकंप का पता चला तो वे तुरंत अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी जान-माल की हानि का कोई समाचार नहीं है।

मौसम विशेषज्ञ का ये कहना

वहीं नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ. चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र नारनौल के पास तिगरा गांव रहा। इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड रही और धरती के अंदर 10 किलोमीटर गहराई रही। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं।

भूकंप का मुख्य कारण

बता दें कि भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है। महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्झर व रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उत्तराखंड में देहरादून तक के शहर आता है। दिल्ली एनसीआर में पांच फाल्ट लाइन हैं। इनमें महेंद्रगढ़-देहरादून, दिल्ली-मुरादाबाद, दिल्ली-सरगौधा रिज और दिल्ली-हरिद्वार रिज शामिल है। इन फाल्ट लाइन में ही जमीन की अंदरूनी प्लेट आपस में टकराती है तो हलचल पैदा होती है।

यह भी पढ़ें : Assembly General Election 2024 : हरियाणा पुलिस ने बनाया चुनाव सेल, 24 घंटे रहेगा वर्किंग

Tags: