इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के नोएडा और जम्मू कश्मीर समेत देश के अनेक इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि ये भूकंप के झटके सुबह 9.50 मिनट के लगभग महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। वहीं जैसे ही धरती में कंपन हुई तो एक बार तो लोग समझ ही नहीं पाए लेकिन जैसे ही मालूम हुआ कि भूकंप आया है, लोग तुरंत घरों से बाहर निकलने शुरू हो गए। earthquake
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप करीब 15-20 सेकेंड रहा। इस दौरान लगातार धरती में कंपन रही। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नोएडा में भी लोगों ने झटके महसूस किए। वहीं बता दें कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश रहा।
भूकंप के कारण फिलहाल कहीं से भी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार सुबह 9:45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 5.7 की तीव्रता का भूकंप आया।