इंडिया न्यूज, पलवल।
पलवल में हथीन शहर पुलिस चौकी में तैनात ईएएसआई (EASI) सुरेश कुमार ने चौकी के बैरक में ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जैसे ही इस घटना का पता अन्य मुलाजिमों को लगा तो चौकी में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पलवल भेजा गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सुरेश कुमार द्वारा आत्महत्या क्यों की गई, इस बारे में अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। EASI SUICIDE CASE
जानकारी के अनुसार तीन बच्चों का पिता सुरेश कुमार रेवाड़ी के मानकपुर गांव का रहने वाला था और वर्तमान में परिवार के साथ धारूहेड़ा में मकान बनाकर रह रहा था। हथीन थाना शहर चौकी में तैनात रेवाड़ी निवासी ईएएसआई सुरेश कुमार बुधवार अलसुबह 4 बजे गश्त के बाद चौकी में लौटा था, लेकिन उसके बाद चौकी के जंगले से ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें : विशाखापट्टनम में असानी के बीच समुद्र में आखिर क्या मिला, लोगों की उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें : देश में नहीं थम रहा कोरोना, आज इतने केस