होम / ED Action : चुनाव के बीच ईडी की एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क 

ED Action : चुनाव के बीच ईडी की एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क 

• LAST UPDATED : August 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), ED Action : हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी मुताबिक ईडी ने मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। बताया जा रहा है कि ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में है।

ED Action : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का भी नाम सामने आ रहा

वहीं सूत्रों के अनुसार कुछ संपत्तियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का भी नाम सामने आ रहा है। आरोप है कि ईएमआर-MGF ने हुड्डा और डायरेक्टर डीटीसीपी त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीन हथिया ली थी, इसकी वजह से न केवल लोगों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हुआ था। ईडी ने EMAAR की 501.13 करोड़ रुपए और MGF की 332.69 करोड़ रुपए कीमत की 401.65479 एकड़ में फैली अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। दोनों पर गुरुग्राम में सेक्टर-65 और 66 में आवासीय प्लॉट कॉलोनी के लिए DTCP से मिले लाइसेंस के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox