होम / ED Raid Continues at Dilbagh Singh House : 4 दिनों से ईडी की रेड जारी

ED Raid Continues at Dilbagh Singh House : 4 दिनों से ईडी की रेड जारी

• LAST UPDATED : January 8, 2024

India News (इंडिया न्यूज), ED raid Continues at Dilbagh Singh house, चंडीगढ़ : यमुनानगर पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के घर पर ईडी की लगातार जारी है, जिस कारण न तो कोई अंदर जा सकता है और न ही कोई बाहर। घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहे, जिससे न कोई बाहर आ सका और न ही अंदर जा सका। दिनभर ईडी की टीम घर में दस्तावेजों को खंगालती रही। मालूम रहे कि बीते दिनों ईडी की रेड में 5 करोड़ रुपए नकद और अवैध विदेशी हथियार भी बरामद हुए थे।

समर्थकों का 4 दिन से नहीं हो पाया सपर्क

वहीँ पूर्व विधायक के समर्थकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चार दिन से लगातार पूर्व विधायक से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। इतनी लंबी जांच चलने से उनकी चिंताएं बढ़ रही हैं। उधर, प्रतापनगर थाना पुलिस का कहना है कि फार्म हाउस से मिले हथियारों के लाइसेंस से संबंधित सोमवार को डीसी दफ्तर से रिकॉर्ड लिया जाएगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है मामले में आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Congress Jan Aakrosh Rally : न टायर्ड हूँ न रिटायर, आर-पार की लड़ाई लड़ूंगा : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT