India News, (इंडिया न्यूज), ED Raid in Congress MLA House, चंडीगढ़ : सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के सेक्टर-15 स्थित निवास व अन्य स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सुबह छापा मारे जाने की सूचना सामने आई है। खनन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। इतना ही नहीं छापे के दौरान ईडी की टीम विधायक सुरेंद्र पंवार के सहयोगी सुरेश के निवास पर भी पहुंची। ईडी ने विधायक पार्टनर इनेलो के एक पूर्व विधायक के घर भी छापा डाला है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा और राजस्थान में खनन का व्यापार है। इसी कारोबार में प्रवर्तन निदेशालय के पास अनियमितताओं की शिकायत पहुंची थी, जिसमें अब ईडी ने जांच शुरू की है। विधायक सुरेंद्र पंवार भी अपने आवास पर मौजूद है। छापा डालने के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौके पर तैनात किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चंडीगढ़, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद में दोनों राजनेताओं और संबंधित संस्थाओं के कई ठिकानों की छापेमारी की गई है।
यह भी पढ़ें : Haryana Cold Days : प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 8-9 जनवरी को बारिश के आसार
यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma Ambala Visit : योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लोगों को मिले : कार्तिकेय शर्मा
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting LIVE Updates : प्रदेश में 29 लाख लोगों के पानी के बिल माफ