India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former MP Brijendar Singh : हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने सिर्फ सर्वे के आधार पर टिकट बांटने को गलत करार देते हुए कहा कि सर्वे के आधार टिकट बांटना किसी भी मायनों में सही नहीं है। क्योंकि सर्वे मैनिपुलेट हो जाते है। ऐसे में सिर्फ सर्वे के भरोसे ना रहते हुए योग्य उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के लिए जरूरी है कि सर्वे के साथ-साथ बड़े नेताओं की राय भी ली जाए। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह रविवार को भिवानी पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने हरियाणा में कांग्रेस विधायकों पर लगातार की जारी ईडी की छापेमारी मामले पर बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय में ऐसी छापेमारी सिर्फ जनता पर ही क्यो होती है, इस बात को लोग समझने लगे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर की जा रही छापेमारी लोगों को बरगलाने के लिए की जा रही है, जो भाजपा के लिए बड़ी ही घातक साबित होगी, जिसका नुकसान उसे आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छापेमारी से सरकार को गुरेज करना चाहिए, क्योंकि इस बात की कार्रवाई को जनता भुलाती नहीं है तथा यदि आज इस प्रकार की रेड़ होती है तो भविष्य में जारी रहेगी।
पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ धींगड़ा आयोग की जांच फिर से करवाने के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। यह हाईकोर्ट का मामला है तथा 10 वर्षो से ये जांच और फाईलों का जिक्र होता रहता है।
भाजपा के कार्यकाल के अंतिम कुछ समय में सीएम बदलने व जजपा से गठबंधन तोड़ने के मुद्दे पर पूर्व सांसद ने कहा कि इस बात का हरियाणा की राजनीति पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव से बहुत पहले ही मतदाता अपना निर्णय ले लेता है। ऐसे में अब भाजपा के इन पैंतरों का प्रदेश की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अब किसी भी तरह से अपनी खिसकती राजनीति की जमीन को बचाना चाहती है, लेकिन प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें : MP Kumari Selja : युद्ध क्षेत्र में फंसे युवाओं को वापस लाने का तुरंत प्रभाव से इंतजाम करे सरकार : कुमारी सैलजा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…