प्रदेश की बड़ी खबरें

Biometric Verification : शिक्षा बोर्ड ने फिर दिया बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन पूर्ण करने का मौका 

  • 19 से 23 जून तक कर सकते हैं वेरिफाई 
India news (इंडिया न्यूज़), Biometric Verification, चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता के उन शेष अभ्यर्थियों को अपनी-अपनी आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन को पूर्ण करने का मौका दिया, जिन्होंने अभी तक वेरीफाई नहीं किया है, इसके बाद ही इनका परिणाम जारी किया जाएगा। (एचटेट) परीक्षा-2022 का आयोजन गत 3 व 4 दिसम्बर 2022 को किया गया था।
इस परीक्षा का परिणाम घोषणा से पूर्व व उपरान्त अभ्यर्थियों की आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई थी। कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी भी इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया है, जिस कारण उनका परिणाम अभी भी RLV है। ऐसे अभ्यर्थियों को आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन को पूर्ण करने के लिए 19 जून से 23 जून, 2023 तक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का परिणाम 19 दिसंबर, 2022 को घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 16 व 17 दिसम्बर, 2022 तथा परीक्षा परिणाम घोषणा उपरान्त 22 व 23 दिसम्बर, 2022 एवं 30 जनवरी व 31 जनवरी, 2023 को आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का अवसर प्रदान किया जा चुका है। कुछ अभ्यर्थियों ने इन निर्धारित तिथियों में अपनी आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी, जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अभी भी RLV है।

भिवानी में बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे

आईआरआईएस बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी 19 से 23 जून, 2023 को प्रातः: 9 से सांय 5 बजे तक अध्यापक भवन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

ये दस्तावेज लाने अनिवार्य

बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थी ही अपनी आई.आर.आई.एस.बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन समय रहते पूर्ण करवानी सुनिश्चित करें। इन अभ्यर्थियों को इनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भी इस हेतु संदेश भेजे गए हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Birendra Singh: “पूरा हरियाणा चौटाला परिवार को नकार चुका है”, बीरेन्द्र सिंह का दुष्यंत चौटाला पर बड़ा बयान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Birendra Singh: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह…

40 mins ago

Religion Controversy: देवी-देवताओं और सिख गुरुओं के पोस्टर पर विवाद, लोगों में दिखी नाराजगी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Religion Controversy: हरियाणा के हिसार में एक धार्मिक विवाद सामने…

55 mins ago

Traffic Advisory Issued Due To Fog : धुंध के दौरान सुरक्षित सफर को लेकर जारी की एडवाइजरी, रखें ये एहतियात 

धुंध के दौरान वाहन चलाते समय बरते विशेष सावधानी Traffic Advisory Issued Due To Fog…

2 hours ago