प्रदेश की बड़ी खबरें

Education Minister Mahipal Dhanda ने ‘हुकटा’ को दिया भरोसा, विधानसभा सत्र में रखेंगे अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की मांग 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) वैधानिक प्राधिकरण के अंतर्गत हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत करीब 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित होने तक सेवा सुरक्षा करने को लेकर सभी कैबिनेट मिनिस्टर, विधायकों व जिलाध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन देकर संघर्ष कर रही है। इसी क्रम में आज हुकटा का प्रतिनिधिमंडल उच्च शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से पानीपत में एल्डिको में उनके निवास पर मिली।

Education Minister Mahipal Dhanda : एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर सेवा सुरक्षा सेवानिवृत्ति 60 वर्ष तक करने की कोशिश करेंगे

शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा है कि हम कल के विधानसभा सत्र में  हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर और गेस्ट लेक्चरर (सेवा की सुनिश्चितता) बिल -24 महाविद्यालयों के 2000 एक्सटेंशन लेक्चरर के लिए पेश कर रहे हैं। विश्वविद्यालयों में कार्यरत 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का हम नियमानुसार विधानसभा सत्र में महाविद्यालयों के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर सेवा सुरक्षा सेवानिवृत्ति 60 वर्ष तक करने की कोशिश करेंगे, लेकिन किसी कारणवश इसमें नहीं हो पाया तो अगले विधानसभा सत्र में आप सबका भी अवश्य करवाएंगे, हालांकि आपकी प्रक्रिया चल रही है, ताकि सेवा सुरक्षा का लाभ यूनिवर्सिटी के अनुबंधित शिक्षकों को भी कॉलेज के शिक्षकों की तरह मिल सकें।

सेवा सुरक्षा बिल भी एक समान इसी विधानसभा सत्र में आना चाहिए

हुकटा के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से अपील की कि विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों के एक्सटेंशन लेक्चरर और विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों दोनों की समान योग्यताएं(यूजीसी नेट व पीएचडी),समान वेतन (57,700 रुपये) एवं समान ही उच्च शिक्षा विभाग हैं तो सेवा सुरक्षा बिल भी एक समान इसी विधानसभा सत्र में आना चाहिए।
जिससे विद्यालयों के गेस्ट टीचर, कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर आदि सब अनुबंधित शिक्षकों के साथ ही यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी सेवा सुरक्षा का लाभ मिल सकें। हम में से ही बहुत से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से नियमित होने तक सेवा सुरक्षा की प्रतीक्षा करते हुए अपने भर्ती में आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार चुके हैं।

पत्र भी जारी किया गया था, लेकिन अब तक सेवा सुरक्षा नहीं मिली

प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि हमारा चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों एवं चयन प्रक्रिया के मापदंड जैसे विज्ञापन तथा गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार इत्यादि को पूर्ण करके विधि सम्मत ही किया गया है और हम रिसर्च स्कॉलर व नई शिक्षा नीति,एन. ए. ए. सी. आदि के कार्यों में भी सहयोग करते हैं। इसके अतिरिक्त 4 वर्ष पहले महानिदेशक उच्च शिक्षा, हरियाणा, पंचकूला ने हरियाणा के विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों को अनुबंध आधार पर कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा सुरक्षा लागू करने के लिए सकारात्मक कार्यवाही करने का पत्र भी जारी किया गया था, लेकिन अब तक सेवा सुरक्षा नहीं मिली।

केवल यूनिवर्सिटी के 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा नहीं मिली

इसके अतिरिक्त यूनिवर्सिटी में कार्यरत नॉन टीचिंग के कच्चे  एचकेआरएन के कर्मचारियों व टीचिंग में 50 हजार रुपये से कम मासिक वेतन वाले पूरे हरियाणा के 1 लाख 20 हजार अनुबंध कर्मचारियों को नायब सरकार ने इसी विधानसभा सत्र में हरियाणा अनुबंध कर्मचारी सेवा सुरक्षा बिल लाकर सेवा सुरक्षा 58 वर्ष तक सेवानिवृति तक कानून बना दिया है। केवल यूनिवर्सिटी के 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा नहीं मिली है। इस अवसर पर अनिशा, सुशीला, राजकुमारी, अंजना, सचिन, सौरव, मनोज, मनीता, सोनिया, रेणु आदि शिक्षक साथी  मौजूद रहे।
Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Faridabad News : युवक को बिजली के खंभे से बांधकर की जबदस्त धुनाई, गुस्साए लोगों ने दी इस ‘जुर्म’ की सज़ा 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News :  हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को लोगों…

57 mins ago

Harsh Firing करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इतने दिन के रिमांड पर लिया 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने मिलन गार्डन…

3 hours ago

Chalo Theatre Festival 2024 : गुप्ता जी के ‘चंगुल’ में फंस गए शाहजहां, ताजमहल का टेंडर लगने में बरसों बीत गए

पाइट में एनएसडी रेपर्टरी टीम का चलो थियेटर उत्सव, बाबूगीरी में उलझ गया ताजमहल India…

3 hours ago