India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : राजनीति के मायने बदलने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है। मैं वही कर रहा हूं। मैं न तो गलत कार्य करूंगा न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा। मेरी नजर में जन सेवा राष्ट्र सेवा है इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतूंगा। पानीपत मेरा परिवार है इसके सिर को ऊंचा रखूंगा।
यह उद्गार शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने रविवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव के धन्यवादी दौरे के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने हल्के की जनता से निवेदन किया कि वो अपने बच्चों को पढ़ाएं व इस योग्य बनाएं कि देश सेवा में उनका भी योगदान रहे। मंत्री ने कहा कि जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उसे कलंकित व बदनाम नहीं होने दूंगा। राज्य के विकास की 100% गारंटी के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मुझे इसमें जन सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी।
मंत्री ने धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि गांव का विकास शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना व इसकी दिशा व दशा बदलना उनकी प्राथमिकता का बड़ा हिस्सा है। मेरा पूरा जीवन ग्रामीणों के लिए समर्पित है इसी पगडंडी पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा हूं। सिस्टम को दुरुस्त करने में समय लगेगा लेकिन इसमें अंत समय में परिणाम बहुत अच्छे आएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराएं अच्छे परिणाम की गारंटी सरकार की है।
मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किये जा रहे हैं। यह सब ग्रामीण प्रतिभा को लाभ पहुंचने के लिए किया जा रहा है। इसका मुख्य रूप से लाभ उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने मेहनत करके मेरिट प्राप्त की है।
शिक्षा के क्षेत्र में सिस्टम के बदलाव के बाद रंग दिखाई देगा ऐसा मेरा विश्वास है। मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों के सपनों की सरकार है। जिसमें हर वर्ग के उत्थान को लेकर विकास पर बल दिया जा रहा है। मंत्री का गांव में पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां से विकास को बल मिला है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐसी नीति है जिससे डिग्री व डिप्लोमा लेकर संस्थान से बाहर निकलने वाले युवाओं को रोजगार के नियमित अवसर मिलेंगे। मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति हरियाणा में लागू की जाएगी। उन्होंने नई शिक्षा नीति के लाभों से भी लोगों को अवगत कराया व उनसे सहयोग की अपील की। सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें हर क्षेत्र में बराबर का सम्मान दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि खर्ची में पर्ची वाला समय चला गया अब वहीं युवा आगे बढ़ेंगे जिन में टैलेंट है। हमें अपने बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करना है।
दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव : महामहिम…
कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के लिए बोली लगाई, हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति…
सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India's 16th Census : हरियाणा में नए सब डिवीजन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के वार्ड 24 में कक्षा नौंवी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को लोगों…