India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने जिला करनाल के गांव गढ़ी गुजरान व यमुनानगर के गांव जुब्बल के सरकारी स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षकों की स्थिति, छात्रों की उपस्थिति और पढ़ाई के स्तर का जायजा लिया। दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की पढ़ाई को और बेहतर बनाने के लिए नई शिक्षण तकनीकों का उपयोग करें।
शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में स्वच्छता, शौचालयों की स्थिति, पेयजल की उपलब्धता, मिड डे मील और खेलकूद की सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां सुविधाएं कम हैं, वहां तुरंत सुधार कार्य शुरू किया जाए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा, “सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारना हमारी प्राथमिकता है।
छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर बच्चा एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई करे।”हमारा उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल, कला और संस्कृति को भी समान महत्व देना है। दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री के साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय जनता और स्कूल प्रशासन ने शिक्षा मंत्री के इस प्रयास की सराहना की।
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…