India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय शिक्षा नीति- संस्कार मूल्य एवं सुझाव विषय पर संगोष्ठी में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई शिक्षा नीति रोजगार परक नैतिक मूल्यों से समाहित संस्कार युक्त व्यक्ति का निर्माण करेगी वहीं उन्होंने दावे से कहा कि आगामी 1 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी क्या कोई भी खामियां नहीं दिखेगी।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बुद्धिजीवी, छात्रों, किसानों, महिलाओं व शिक्षाविदों की मंशा तथा विचार जानने के लिए आज गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक के साथ साथ कुरुक्षेत्र में बड़े आयोजन किए गए हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षा सब का जन्मसिद्ध अधिकार है और हमारी मंशा है कि सबको अच्छी रोजगारपरक संस्कार युक्त शिक्षा दी जाए वहीं उन्होंने एक उदाहरण देते हुए तंज कसा कि लोगों की मानसिकता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ोगे तो रुतबा घटेगा, लेकिन उन्हें नौकरी सरकारी ही चाहिए।