प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Assembly Session : विपक्ष द्वारा बिलों पर आपत्ति…शिक्षा मंत्री का जवाब- सरकार की कथनी और करनी में नहीं है कोई अंतर

  • मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले किए वादे को किया पूरा, 24 हजार से अधिक युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र-शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
  • विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024 और हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024 हुए पारित
  • पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अतिथि अध्यापकों की सेवाएं सेवा निवृति तक की थी सुरक्षित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार किसी भी अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं में कटौती नहीं करेगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि 24 हजार से अधिक पदों का परिणाम निकलते ही उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे और मुख्यमंत्री ने कर दिखाया।

Haryana Assembly Session : हमारी सरकार ने अतिथि अध्यापकों की सेवाएं सुरक्षित की

महिपाल ढांडा आज सदन में हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024 विचार के रखे जाने उपरांत चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा बिलों पर उठाई गई आपत्तियों के उत्तर दे रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने अतिथि अध्यापकों की सेवाएं  सुनिश्चित की थी, जबकि कांग्रेस राज में अतिथि अध्यापकों को बिना सेवा सुरक्षा के ही सेवा में रख लिया था। हमारी सरकार ने अतिथि अध्यापकों की सेवाएं सुरक्षित की हैं।

उन्होंने सदन को इस बात की जानकारी भी दी कि वर्तमान में प्रदेश में  184 राजकीय महाविद्यालय हैं, जिनमें लगभग 2 लाख छात्र स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के 8137 पद स्वीकृत हैं, जिनके विरुद्ध 3348 नियमित सहायक एसोसिएट/ प्रोफेसर कार्यरत हैं।

एक मांग पत्र हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका

राज्य में स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की एक प्रगतिशील नीति है जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि नियमित सहायक प्रोफेसर (कालेज कैडर), एच0-ई0-एस0-॥ समूह-बी के 2424 शिक्षण पदों को भरने के लिए एक मांग पत्र हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। वर्तमान में विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में लगभग 2016 एक्सटेंशन लेक्चरर व 46 गेस्ट लेक्चरर कार्य कर रहे हैं।

समान काम समान वेतन के आधार पर 57,700 प्रति माह पारिश्रमिक

उन्होंने बताया कि एक्सटेंशन लेक्चरर की नियुक्ति वर्ष 2010 में कांग्रेस सरकार के समय में हुई थी और उस समय उन्हें 200 रुपये प्रति पीरियड के आधार पर भुगतान किया जाता था और वर्ष 2014 से पूर्व से कार्य कर रहे अतिथि प्राध्यापक जो कि नियमितीकरण नीति 16 जून, 2014 के तहत नियमित नहीं हुए थे, इन वर्षों में उनके पारिश्रमिक और अन्य संलग्नता शर्तों में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए। योग्य एक्सटेंशन लेक्चरर और अतिथि व्याख्याताओं को समान काम समान वेतन के आधार पर 57,700 प्रति माह पारिश्रमिक दिया जाता है।

शिक्षण कार्यभार में साल दर साल लगातार वृद्धि देखी गई

उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षण कार्यभार में साल दर साल लगातार वृद्धि देखी गई है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी, 2020) के कार्यान्वयन के मद्देनजर यह प्रवृति जारी रहेगी। इसलिए इन एक्सटेंशन लेक्चरर तथा अतिथि व्याख्याताओं को 58 वर्ष की आयु तक की सुरक्षा के साथ-साथ सुनिश्चित वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाए, क्योंकि यह छात्रों के हित में है और कुछ एक्सटेंशन लेक्चरर और अतिथि व्याख्याताओं ने भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा पार कर ली है।

लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनके लिए सेवा सुरक्षा दी जाएगी

शिक्षा मंत्री ने सदन को जानकारी दी कि इसी प्रकार एक और महत्वपूर्ण बिल हम लेकर आए हैं जो हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024 है। इसके तहत तकनीकी शिक्षण संस्थानों में अतिथि संकाय/अनुदेशकों की सेवा की सुनिश्चितता होगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार राज्य में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों/अनुदेशकों/सहायक प्राचार्यों के लिए, जोकि विभिन्न राजकीय बहुतकनीकी संस्थान/राजकीय सोसाइटी बहुतकनीकी संस्थान एवं राजकीय अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थानों में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनके लिए सेवा सुरक्षा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन अतिथि संकायों के द्वारा दिए गए अनुरोध पत्रों को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार इनको सेवा सुरक्षा प्रदान करना चाहती है जो कि लम्बे समय से विभाग में सेवाएं दे रहे हैं ताकि इनको भविष्य की अनिश्चितता एवं मानसिक अवसाद से राहत मिल सके।

Agriculture Minister Stuck In Lift : कृषि मंत्री सहित लिफ्ट में फंसे चार लोग, सुरक्षा और तकनीकी प्रबंधन पर सवाल, जानें पूरा मामला

Air Pollution In Panipat : जिले में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू, 12वीं तक की कक्षाएं बंद..अब ऐसे होगी पढ़ाई

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Taimur Ali Khan’s Birthday : सैफ अली खान-करीना कपूर ने तैमूर के जन्मदिन को ऐसे बनाया यादगार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Taimur Ali Khan’s Birthday : अभिनेता सैफ अली खान और…

23 mins ago

Minister Anil Vij ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर जताया शोक, कहा ‘एक बहुत अच्छे प्रशासक थे चौटाला’

स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे किसान…

42 mins ago

Encounter In Fatehabad : अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़, बदमाश सहित 2 की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास…

43 mins ago

Retired Sub Inspector Shot Himself : जींद में सेवानिवृत पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार आखिर क्यों किया सुसाइड

सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी मरने से पहले पुलिस अधिकारी को फोन…

2 hours ago