देवीदास शारदा/ यमुनानगर
हरियाणा के शिक्षा और वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि हरियाणा सरकार ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से नुकसान की भरपाई करने के लिए लाया गया कानून बहुत अच्छा बनाया है, उन्होंने कहा की उत्तरप्रदेश ने पहले से ही यह कानून लागू किया गया है, जिसके वहां अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं, हुड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कवर पाल गुर्जर ने कहा कि यह किसी तरह से भी मौलिक अधिकारों का हनन नहीं है, सरकारी संपत्ति वास्तव में लोगों से दिए गए टैक्स से बनाई जाती है, यह लोगों की संपत्ति है और जो भी इसको नुकसान पहुंचाएगा, उसको ही भरपाई भी करनी पड़ेगी
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कंवर पाल गुर्जर ने कहा की हरियाणा में पहले से सतर्कता बरती जा रही है लेकिन कोरोना के मामले फिर भी बढ़ रहे हैं, इसलिए सभी को जागरूक होकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए, शिक्षा मंत्री ने कहा की हरियाणा में जो स्कूल बंद किए जा रहे हैं वहां कहीं दो कहीं 3 विद्यार्थी ही आते हैं ऐसे स्कूलों को ही बंद किया जा रहा है जिन स्कूलों में 25 विद्यार्थियों से कम हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के बयान की प्रदेश में शिक्षकों के 40000 पद खाली हैं, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पता नहीं उन्होंने कहां से यह आंकड़ा लिया है, जबकि हरियाणा में 14 से 15000 शिक्षकों के पद खाली हैं और ज्यादातर पद भरने के लिए एसएस बोर्ड को लिखा गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में मात्र 8 पंचायतों ने किसान स्कूल खोलने के लिए जमीन दी थी लेकिन वहां भी एडमिशन के लिए विद्यार्थियों ने उत्साह नहीं दिखाया, जबकि हरियाणा में जहां पहले 22 संस्कृत विद्यालय थे वह अब बढ़ाकर 136 कर दिए गए हैं और यहां विद्यार्थी उत्साह के साथ दाखिला ले रहे हैं शिक्षा मंत्री ने हुड्डा के बयान की हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस संस्था ने यह सर्वे किया है वह वास्तव में एक राजनीति की संस्था है, और प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है किसी सरकारी संस्था और एजेंसी ने इस तरह का कोई सर्वे नहीं किया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…