होम / Eectricity Transfarmer: चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, 83 वारदात ट्रेस

Eectricity Transfarmer: चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, 83 वारदात ट्रेस

• LAST UPDATED : March 30, 2021

सिरसा/अमर ज्याणी

सिरसा पुलिस ने ट्रांसफार्मर (Eectricity Transfarmer) चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्त में ले लिया है.बता दें ये  अंतरराज्यीय गिरोह है,गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ  में 83 वारदात करने की बात कबूल की है. फ़िलहाल पुलिस इन्हें  कोर्ट में पेश कर रिमांड हांसिल कर गहन  पूछताछ करने की बात कह रही है. पकडे गए चारों आरोपी राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं |

Eectricity Transfarmer अलग अलग जगह से की चोरी

सिरसा के पुलिस कप्तान भूपिंदर सिंह ने बताया, कि पिछले काफी समय से डबवाली और कालांवाली क्षेत्र के खेतों में ट्रांसफार्मर Eectricity Transfarmer चोरी की वारदात बढ़ रही थी. जिसपर सीआईए डबवाली और सीआईए सिरसा ने कार्रावाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है, जो इन चोरियों में संलिप्त पाये गये हैं. और  पूछताछ में अभी तक  83 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की है. भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को खोल कर उनमें से तेल फेक देते थे और तांबे की कवाईल ले जाकर बाजार में कम रेट पर बेच देते थे. वहीं उन्होंने कहा कि जहां जहां इन्होने वारदात कबूल की हैं, वहां की पुलिस को भी सूचित किया जायेगा|

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox