सिरसा/अमर ज्याणी
सिरसा पुलिस ने ट्रांसफार्मर (Eectricity Transfarmer) चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्त में ले लिया है.बता दें ये अंतरराज्यीय गिरोह है,गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 83 वारदात करने की बात कबूल की है. फ़िलहाल पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हांसिल कर गहन पूछताछ करने की बात कह रही है. पकडे गए चारों आरोपी राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं |
सिरसा के पुलिस कप्तान भूपिंदर सिंह ने बताया, कि पिछले काफी समय से डबवाली और कालांवाली क्षेत्र के खेतों में ट्रांसफार्मर Eectricity Transfarmer चोरी की वारदात बढ़ रही थी. जिसपर सीआईए डबवाली और सीआईए सिरसा ने कार्रावाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है, जो इन चोरियों में संलिप्त पाये गये हैं. और पूछताछ में अभी तक 83 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की है. भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को खोल कर उनमें से तेल फेक देते थे और तांबे की कवाईल ले जाकर बाजार में कम रेट पर बेच देते थे. वहीं उन्होंने कहा कि जहां जहां इन्होने वारदात कबूल की हैं, वहां की पुलिस को भी सूचित किया जायेगा|
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…
जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा दी जाती है उसी प्रकार प्रियंका गांधी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : प्रदेश में मर्डर के मामले थमते नजर…