होम / इन्द्री में ये रहा जाम का असर, इन नेताओं के बैनर को फाड़ दिया गया

इन्द्री में ये रहा जाम का असर, इन नेताओं के बैनर को फाड़ दिया गया

• LAST UPDATED : September 27, 2021

इन्द्री / विजय कम्बोज
संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर चलते इन्द्री में करनाल यमुनानगर रोड़ पर रेस्ट हाउस के बाहर किसानों का जाम रहा। किसानों ने सड़क के दोनों ओर ट्रालियां अड़ाकर सड़क को बंद कर रखा था। इस मौके पर केवल एंबुलेंस व दवाई लेने जा रहे मरीजों को ही जाने का रास्ता दिया गया। वहीं किसानों ने रेस्ट हाउस के बाहर लगा इन्द्री के विधायक राम कुमार कश्यप के नाम का बोर्ड  उखाड़ फेंका। बस स्टैंड़ के पास लगे भाजपा नेताओं के बैनर को भी किसानों ने फाड़ दिया। इस मौके पर काफी संख्या में विभिन्न गांवों के किसानों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारत बंद के दौरान किसानों ने दुकानदारों से हाथ जोड़ कर अपनी दुकानों को बंद करने की अपील की। किसान नेताओं ने कहा कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्वक है। इसमें आप सभी भी किसानों के साथ खड़े होकर सहयोग करें। ज्यादातर दुकानदारों ने भी किसानों की अपील पर अपनी दुकानें बंद कर दी।

 

 

किसानों के मनोरंजन के लिये प्रसिद्ध हरियाणवी गायक नरेश श्योराण व बबली वर्मा एंड पार्टी को विशेष रूप से बुलाया गया था। किसान नेता रामपाल चहल ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों की आड़ में किसानों की रोजी रोटी पर ताला लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रति पूरे देश में नफरत का माहौल बन रहा है। कुछ अंध भक्तों को चारों तरफ केवल हरा ही हरा नजर आ रहा है। अब यह केवल किसानों का ही आंदोलन नहीं रह गया है बल्कि पूरे देश का जन आंदोलन बन गया है।  किसान पिछले कई महीनों से अपना घर-बार छोड़कर सड़कों पर बैठा है लेकिन सरकार आंखें मुंदे बैठी है। अब किसान अपनी मांगों को मनवाकर ही घर वापिस लौंटेंगे। इस अवसर पर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। कई अन्य किसान नेताओं ने भी अपने विचार रख सरकार से किसानों की मांगों को शीघ्र मानने की अपील की।