India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। रूठो को मनाना इन पार्टियों के लिए एक अलग जिम्मेदारी बन गई है। बीजेपी और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने बागी रुख अपना लिया है। इनमे कुल 31 नेता शामिल हैं। आपको बता दें 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बागियों की नाराजगी दूर करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उन्हें यह डर है कि अगर बागी मैदान में रहे तो कई विधानसभा सीटों पर समीकरण बिगाड़े और बनाए जा सकते हैं। इसलिए बागियों को मनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अहम सिक्कों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। जिन नेताओं को यह जिम्मेदारी दी है वो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं।
बीजेपी कहीं न कहीं अपने अधिकतर साथियों को मनाने में कामियाब रही लेकिन अब भी 10 ऐसे नेता हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक चुके हैं । इनको मनाने के लिए मनोहर लाल के साथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी और चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी हैं। वहीं कांग्रेस भी इसी समस्या से जूझ रही है । कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला समेत यह जिम्मेदारी सूंपी है।
कांग्रेस के जो नेता खफा हैं उनमे, नलवा से पूर्व मंत्री संपत सिंह, पानीपत से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, पंचूकला से पूर्व मेयर उपेंद्र कौर अहलूवालिया, बल्लभगढ़ से पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, कैथल के पूंडरी से सतबीर भाणा, अंबाला कैंट से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा, अंबाला सिटी से हिम्मत सिंह व जसबीर मलोर, कुरुक्षेत्र से पूर्व मंत्री जसविंद्र सिंह संधू के बड़े बेटे जसतेज संधू, फतेहाबाद से अनिल ज्याणी और दावेदार सोमवीर घसोला, बरोदा से डॉ. कपूर सिंह नरवाल और जींद से प्रदीप गिल, बहादुरगढ़ से राजेश जून और कोसली से मनोज कोसलिया शमिल हैं। इनको मन्नने के लिए कांग्रेस पूरी तरह जुटी हुई है ।
बीजेपी भी पूरी कोशिश में लगी है कि किसी तरह बचे हुए नेताओं को मनाया जाए । बीजेपी के जो नेता खफा हैं उनमें रणजीत चौटाला, सोनीपत से कविता जैन व उनके पति राजीव जैन, गन्नौर सीट से देवेंद्र कादियान, हिसार से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल, अटेली विधानसभा सीट से संतोष यादव, महम से शमशेर खड़खड़ा, फरीदाबाद से नागेंद्र भड़ाना, हथीन से केहर सिंह रावत, पानीपत से हिमांशु शर्मा, पृथला से दीपक डागर, असंध से जिले राम शर्मा, इंद्री से सुरेंद्र उड़ाना, बेरी से अमित अहलावत शामिल हैं ।
Shakti Rani Sharma को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, युवाओं को नजर आ रही उम्मीद की किरण
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…