India News (इंडिया न्यूज), Sonipat Road Accident, चंडीगढ़ : सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर गांव कुमासपुर के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मिनी बस की टक्कर से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और उनका 6 वर्ष का पोता जख्मी हो गया। आपको बता दें कि दंपति अपनी पोते के साथ पानीपत के गांव कुराड़ से शादी समारोह में शामिल होने सोनीपत के एक गांव में जा रहे थे लेकिन जब वह सड़क पार करने लगे तो मिनी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगाें की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार पानीपत के गांव कुराड़ निवासी राकेश ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उनके पिता धर्मा (70), मां रोशनी (65) व भतीजे वंश (6) के साथ जा रहे थे कि कुमासपुर गांव के पास ताऊ देवीलाल पार्क के सामने एक बस ने जोरदार टक्कर दे मारी जिस कारण हादसे में बुजुर्ग दंपति ने तो दम तोड़ दिया वही वंश को राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Punjab University Issue Updates : नहीं सिरे चढ़ी वार्ता, पंजाब सीएम ने साफ किया मना