India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी में पड़ोसियों द्वारा बुजुर्ग पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग को तब तक गोदते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इस हमले में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुरानी नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि शनिवार को पड़ोसी आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद साजिश के तहत बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। जब बीच-बचाव करने परिवार के अन्य सदस्य आए तो उन पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। आरोपियों ने उन पर आंखो व मुंह पर चाकुओं से हमला किया। परिजनों ने बताया कि आरोपी अधमरा होने तक चाकुओं से वार करते रहे।
इतना ही नहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी 8 साल की बच्ची को भी छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसे चोट आई है। आरोपियों ने जाते हुए बाइक तोड़ ड़ाली और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। मौके से साक्ष्य को जुटाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…