होम / Old Man Murder In Palwal : बुजुर्ग की सिर में रॉड मारकर हत्या शव को रेलवे ट्रैक पर डाला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Old Man Murder In Palwal : बुजुर्ग की सिर में रॉड मारकर हत्या शव को रेलवे ट्रैक पर डाला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

• LAST UPDATED : June 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Old Man Murder In Palwal : गांव मरौली के जंगलों में बने फार्म हाउस पर अज्ञात लोगों ने बीती रात 62 वर्षीय बुजुर्ग के सिर में रॉड से वार कर हत्या कर शव को  दिल्ली आगरा रेलवे ट्रैक पर डाल दिया।  सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर शव के पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के बेटे ने फार्म हाउस पर खून के निशान मिलने पर मुंडकटी थाना पुलिस को अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव खुर्द बुर्द करने की शिकायत दी है।

Old Man Murder In Palwal : खेतों पर बने फार्म हाउस पर अकेले रहते थे

पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुंदरपाल सिंह ने बताया कि गांव  मरौली निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उनका परिवार पलवल में रहते है जबकि उसके 62 वर्षीय पिता विजय सिंह फरीदाबाद के 16 सेक्टर स्थित नेहरू कॉलेज से लैब असिस्टेंट के पद से रिटायर्ड होने के बाद गांव मरौली में अपने खेतों पर बने फार्म हाउस पर अकेले रहते थे। शिकायत में दीपक ने कहा कि रविवार को उनके फार्म हाउस के पड़ोसी सुंदर ने उन्हें सूचना दी कि उसके पिता वंहा मौजूद नही है और उनकी चारपाई के पास खून के धब्बे पड़े है।

शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए रेलवे ट्रैक पर डाल दिया

सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गया और पीड़ित ने अपने पिता के शव की तलाश की तो शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पीड़ित ने बताया कि वारदात में शामिल लोगों ने पहले उनके पिता के सिर पर लोहे के रॉड से वार हत्या कर दी बाद में आरोपियों ने शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। थाना प्रभारी सुंदर पाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर टीम गठित कर दी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Anil Vij’s Statement On Exit Polls : अनिल विज ने कहा सारे एग्जिट पोल यह बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर बनेंगे प्रधानमंत्री 

यह भी पढ़ें : Possibility Of Change In Saini Government : आचार संहिता हटने के बाद सैनी सरकार में बदलाव की संभावना