India News Haryana (इंडिया न्यूज), Old Man Murder In Palwal : गांव मरौली के जंगलों में बने फार्म हाउस पर अज्ञात लोगों ने बीती रात 62 वर्षीय बुजुर्ग के सिर में रॉड से वार कर हत्या कर शव को दिल्ली आगरा रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर शव के पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के बेटे ने फार्म हाउस पर खून के निशान मिलने पर मुंडकटी थाना पुलिस को अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव खुर्द बुर्द करने की शिकायत दी है।
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुंदरपाल सिंह ने बताया कि गांव मरौली निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उनका परिवार पलवल में रहते है जबकि उसके 62 वर्षीय पिता विजय सिंह फरीदाबाद के 16 सेक्टर स्थित नेहरू कॉलेज से लैब असिस्टेंट के पद से रिटायर्ड होने के बाद गांव मरौली में अपने खेतों पर बने फार्म हाउस पर अकेले रहते थे। शिकायत में दीपक ने कहा कि रविवार को उनके फार्म हाउस के पड़ोसी सुंदर ने उन्हें सूचना दी कि उसके पिता वंहा मौजूद नही है और उनकी चारपाई के पास खून के धब्बे पड़े है।
सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गया और पीड़ित ने अपने पिता के शव की तलाश की तो शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पीड़ित ने बताया कि वारदात में शामिल लोगों ने पहले उनके पिता के सिर पर लोहे के रॉड से वार हत्या कर दी बाद में आरोपियों ने शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। थाना प्रभारी सुंदर पाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर टीम गठित कर दी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Possibility Of Change In Saini Government : आचार संहिता हटने के बाद सैनी सरकार में बदलाव की संभावना
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…