India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत नगर निगम कार्यालय में बुजुर्गों को पेंशन वेरिफिकेशन के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित किया हुआ है, वहीं इस कड़कड़ाती ठंड में बुजुर्गों को निगम कार्यालय में बैठने की भी कोई व्यवस्था नहीं मिल रही है और उनकी शिकायतों का समाधान भी नहीं हो पा रहा।
परेशान बुजुर्गों ने पेंशन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की है और घर पर वेरिफिकेशन करने की व्यवस्था की अपील की है। वहीं, इस मुद्दे पर विधायक निखिल मदान नगर निगम कार्यालय पहुंचे और बुजुर्गों से उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले 15 दिनों तक पेंशन वेरिफिकेशन कैंप लगाए जाएंगे और हर वार्ड में पेंशन वेरिफिकेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे।
विधायक ने कहा कि जो बुजुर्ग चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उनके घर जाकर निगम कर्मचारियों द्वारा पेंशन वेरिफिकेशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना वेरिफिकेशन के किसी भी बुजुर्ग की पेंशन नहीं काटी जाएगी। विधायक ने पेंशन धारकों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आराम से अपना पेंशन वेरिफिकेशन कराएं।
शांडिल्य बोले: शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप…
एमएसपी गारंटी कानून का वादा निभाए सरकार : रणदीप सुरजेवाला किसानों को दिल्ली जाकर अपने…
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा बनाई जांच कमेटी पहुंची टोहाना नगर परिषद की एमबी गुम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Elections : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का दिल्ली चुनावों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद के गांव खांडा से युवती…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rao Narbir on Agniveers : हरियाणा के सैनिक व अर्धसैनिक…