होम / Election Campaign: इंद्री में BJP प्रत्याशी का जोरदार प्रचार जारी, ग्रामीणों ने कुछ इस तरह से किया भव्य स्वागत

Election Campaign: इंद्री में BJP प्रत्याशी का जोरदार प्रचार जारी, ग्रामीणों ने कुछ इस तरह से किया भव्य स्वागत

• LAST UPDATED : September 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Election Campaign: जैसे-जैसे चुनाव का मौसम करीब आ रहा है, सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार में जुट गई हैं। इस बीच, भाजपा के प्रत्याशी रामकुमार कश्यप का प्रचार तेजी पकड़ रहा है, जिससे उनके विरोधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों ने रामकुमार कश्यप को लड्डूओं से तौला

हाल ही में इंद्री के चन्दसमंद गांव में रामकुमार का भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच उनका स्वागत किया, जो दर्शाता है कि लोगों में उनके प्रति एक सकारात्मक भावना है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने रामकुमार कश्यप को लड्डूओं से तौलकर उनका सम्मान किया। यह परंपरा ग्रामीणों के बीच उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है।

PM Modi Rally: कांग्रेस ने राज्य को दलालों-दामादों के…., चुनाव के दौरान हरियाणा की रैली में बोले PM Modi

रामकुमार ने इस मौके पर ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे इस बार इंद्री विधानसभा चुनाव में एक लाख वोटों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में तीसरी बार बनेगी, और इसके लिए उन्होंने लोगों से एकजुटता की अपील की।

BJP प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने बताया

रामकुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को सभी ग्रामीण कमल के बटन को दबाकर भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाएं। उनके आत्मविश्वास और ग्रामीणों के समर्थन ने चुनावी माहौल में एक नई ऊर्जा भर दी है। पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत और ग्रामीणों की एकजुटता यह दर्शाती है कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास कायम है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या रामकुमार का यह प्रयास चुनावी नतीजों में भी तब्दील होगा।

PM Modi Rally: कांग्रेस ने राज्य को दलालों-दामादों के…., चुनाव के दौरान हरियाणा की रैली में बोले PM Modi

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT