प्रदेश की बड़ी खबरें

Election Code of Conduct in Yamunanagar : पकड़ी गई 24000 बीयर व शराब की बोतलें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Election Code of Conduct in Yamunanagar : हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में शराब का भी भारी इस्तेमाल होता है। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब सप्लाई किए जाने के आरोप लगाते रहे हैं। यमुनानगर सदर थाना पुलिस ने 1550 पेटी शराब एवं बियर की बरामद की है जो जम्मू कश्मीर से लाई गई थी। दिलचस्प बात यह है कि ट्रक चालक के पास जो परमिट था उसमें जो समय निर्धारित किया गया था उससे 40 घंटे पहले ही यह ट्रक हरियाणा पहुंच गया। अब पुलिस व एक्साइज विभाग इसकी गहराई से जांच कर रहा है और ट्रक को शराब सहित कब्जे में ले लिया गया है।

Election Code of Conduct in Yamunanagar : ट्रक जम्मू कश्मीर से झारखंड के लिए जा रहा था

इस ट्रक में 1550 पेटी शराब एवं बियर की है, जिनकी संख्या लगभग 24000 बोतल बनती है। ट्रक चालक द्वारा दिखाए गए कागजातों के मुताबिक यह ट्रक जम्मू कश्मीर से झारखंड के लिए जा रहा था कि हरियाणा के उत्तर प्रदेश हरियाणा सीमा पर विशेष चेकिंग के दौरान इसे चेक किया गया। ट्रक चालक से रिकॉर्ड मांगा गया, तो उसने जो परमिट दिखाया वह 2 सितंबर रात 11:55 से शुरू होता था। लेकिन यह उस समय से लगभग 40 घंटे पहले ही हरियाणा में दाखिल हो गया। इन परमिट को देखकर पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ। उन्होंने एक्साइज विभाग को बुलाया।

एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने जब जांच पड़ताल की तो अंदेशा हुआ कि एक ही परमिट पर दो ट्रक ले जाने अथवा हरियाणा में शराब की सप्लाई सहित अन्य कारण हो सकते हैं जिसके चलते शराब माफिया ने इस तरह के कागजात तैयार करवाए हैं।

ये बोले यमुनानगर सदर थाना प्रभारी केवल सिंह

यमुनानगर सदर थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा दिखाए गए कागजात को लेकर उन्हें संदेह हुआ। जिस पर एक्साइज विभाग को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जहां से शराब आई और जहां जानी थी दोनों ग्रुपों के लोगों को जांच में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसके बावजूद इतने बड़े पैमाने पर शराब का ट्रक वह भी परमिट के हेरा-फेरी करके ले जाने का ममला सामने आया है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।

Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! टाटा मैजिक में ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत

Aryan Mishra Shot: गौवंश तस्करी के शक में एक और हत्या, जानें पूरा मामला

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Savitri Bai Phule केवल नाम नहीं, बल्कि…सीएम सैनी ने सावित्री बाई फुले की जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित, बहादुरगढ़ के लिए की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ हल्का वासियों को दी सौगात, बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो लाइन के…

10 mins ago

Room Heater Side Effects : सावधान..कहीं जान पर भारी न पड़ जाए रूम हीटर-ब्लोअर का अधिक इस्तेमाल

विशेषज्ञों ने दी हीटर, ब्लोअर व अंगीठी का कम इस्तेमाल करने की सलाह India News…

47 mins ago