India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat: हरियाणा विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं ऐसे में चुनाव आयोग ने भी कमर कसली है । दरअसल, चुनाव आयोग ने हरियाणा के पानीपत में नै गाइडलाइन जारी की हैं। हरियाणा के पानीपत जिला में एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल ने वीरवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी दी कि हलका इसराना रिजर्व सीट है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को नॉमिनेशन करने के लिए इसराना एसडीएम कार्यालय में अपना फॉर्म दाखिल करना अनिवार्य होगा।
सूत्रों ने मुताबिक़ चुनाव आयोग ने निर्देश दिए है कि नॉमिनेशन करने वाले उम्मीदवार अपने साथ कार्यालय के 100 मीटर के दायरे के अंदर एक उम्मीदवार के साथ चार व्यक्ति अंदर ला सकते है उससे ज्यादा को अनुमति नहीं है । उम्मीदवार जैसे ही फॉर्म भरने आएगा, वैसे ही उसे चुनाव आयोग की तरफ से जारी एक चेक लिस्ट प्रदान की जाएगी। चेक लिस्ट के अनुसार नॉमिनेशन फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए, ताकि वो सोच समझ कर और अच्छे से अपना पर्चा दाखिल करे।
चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अगर कोई भी कॉलम खाली छूठ जाता है तो इससे पर्चा रद्द भी हो सकता है । उन्होंने बताया कि रिजर्व सीट होने के कारण एक सामान्य फीस होगी। प्रत्येक उम्मीदवार का एससी एसटी सर्टिफिकेट तथा एफिडेविड अटेस्टिड होना जरूरी है। साथ ही आपको बता दें राष्ट्रीय अवकाश और साप्ताहिक अवकाश के दिन नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरे जाएंगे। इसके अलावा 13 तारीख को फॉर्म की जांच पड़ताल की जाएगी।
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…