India News (इंडिया न्यूज), Election Commission Notice to Aseem Goyal, चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल इन दिनों विवादों में घेरे में आए हुए हैं। क्योंकि कल जहां पंजाब के जिला लुधियाना में महिला थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई वहीं अब उन पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप भी लगा है। उन्होंने अंबाला में बिना परमिशन के रोड ब्लॉक कर डिनर आयोजित किया था इसमें कई लोग पहुंचे थे। इसी कारण चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। 72 घंटों में उन्हें इस बारे में जवाब देना होगा।
मालूम रहे कि प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल एवं उनके परिजनों का नाम कल लुधियाना पंजाब में एक एफआईआर में भी दर्ज हुआ है। इस मामले में उनके पार्टनर अरविंद गोयल और उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में असीम गोयल की पत्नी का भी नाम शामिल है, लेकिन पुलिस ने उन्हें कसूरवार नहीं ठहराया।
केस के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है और कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। असीम गोयल ने अपने परिवार के साथ बताया कि उनका परिवार नेक है और कोई कमी नहीं है, जिसके कारण रिश्ता पक्का हो गया था। इस तरह केस एक परिवार के बीच की अंतर-घरेलू मामले को लेकर है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
यह भी पढ़ें : FIR Registered Against Minister Aseem Goyal : हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल के नाम से लुधियाना में एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें : Kaithal SDM Office Incident : ‘कार्यक्रम की अनुमति मांगने पर न सिर्फ रिजेक्ट किया बल्कि भद्दी गालियां लिखकर भेजी’