गुरूग्राम/देवेंद्र भारद्वाज
साइबर सिटी गुरुग्राम में टेम्परेरी बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन न मिलने की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बता दें नए घर बनाने के लिए DHBVN ने 1 किलोवॉट के टेम्परेरी बिजली कनेक्शन देने बंद कर दिए हैं, जिससे होम डेवलपर्स और प्लॉट होल्डर एसोसिएशन ने बिजली मंत्री को ज्ञापन सौंपा साथ ही बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से गुहार लगाने के साथ जल्द से जल्द कनेक्शन खोले जाएं।
हाल ही में हजारों नए घरों का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि जरनेटर पर निर्भर है, दरअसल गुरुग्राम में कई बिल्डर जैसे अंसल बिल्डर ,यूनिटेक बिल्डर ,मेहफिल गार्डन ,मालिबू टाउन और कई प्राइवेट कॉलोनियों ने DHBVN का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते इसकी मार आम कंज्यूमर को भुगतनी पड़ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से प्रदूषण का लेवल भी बढ़ रहा है, समस्या के चलते होम डेवेल्पर्स एंड प्लॉट होल्डर एसोसिएशन ने बिजली मंत्री से गुहार लगाई है और साथ ही एक मांग पत्र भी दिया है, कि जल्द ही हमारी इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि हम जरनेटर के सहारे निर्माण कार्य न कर टेम्परेरी बिजली कनेक्शन के सहारे नए घर का निर्माण कार्य कर सकें और जल्द ही नए टेम्परेरी कनेक्शन मुहैया कराए जाए।
वहीं होम डेवलपर्स और प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने यह भी कहा कि DHBVN के बिल्डरों ने कई सौ करोड़ रूपए देने है, जबकि बिल्डरों के बिजली कनेक्शन बंद करने चाहिए लेकिन बिल्डरों के बिजली कनेक्शन बंद करने की बजाय आम आदमी को पिछले काफी समय से टेम्परेरी बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से मिलने के बाद अब आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही बिल्डरों से बकाया पैसे को वसूल कर नए घर बनाने के लिए टेम्परेरी बिजली के कनेक्शन खोले जाएंगे ।
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap : पानीपत में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Nude Body Found : पानीपत शहर के भैंसवाल रोड…