होम / Electricity Corporation’s Inter Circle Sports Competition in Hisar बिजली निगम की अंतर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता 18 नवंबर को हिसार में

Electricity Corporation’s Inter Circle Sports Competition in Hisar बिजली निगम की अंतर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता 18 नवंबर को हिसार में

• LAST UPDATED : November 17, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़/हिसार :

Electricity Corporation’s Inter Circle Sports Competition in Hisar : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 11वीं अंतर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता 18 नवंबर को हिसार में शुरू हो रही है।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिजली निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास करेंगे। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 20 नवंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में बिजली निगमों के लगभग 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिता में बैडमिंटन, शूटिंग, वालीबाल, रस्साकशी, कबड्डी, बास्केटबाल, फुटबाल, टेबल टेनिस तथा एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800 मीटर आदि की दौड़, शाटपुट तथा डिस्कस थ्रो व महिलाओं के लिए रस्साकशी की 3 टीमें जोन अनुसार भाग लेंगी। महिलाओं के लिए बैडमिंटन तथा एथलेटिक्स में 100, 200 मीटर तथा शाटपुट आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 11 आपरेशन सर्कलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल तथा मुख्यालय हिसार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन स्पर्धाओं में निगम के कई इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर खेल चुके खिलाड़ी भाग भी ले रहे हैं।

Read More : राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा का डंका

Connect Us : Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT