होम / Safety Day : बिजली विभाग ने मनाया आज सेफ्टी दिवस, कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट

Safety Day : बिजली विभाग ने मनाया आज सेफ्टी दिवस, कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Safety Day : इंद्री बिजली विभाग की ओर से सेफ्टी दिवस मनाया गया, जिसमें काफी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर इंद्री बिजली विभाग के एसडीओ युवराज सिंह राठौर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कर्मचारी जब खराब हुई लाइन पर काम करते हैं तो उस दौरान कुछ घटनाएं घट गई थीं, जिसको लेकर आज सभी को सुरक्षा किट दी गई, ताकि वह कार्य करते हुए इस किट का इस्तेमाल करते हुए अपना बचाव कर सकें।

Safety Day : कर्मचारी यह सुनश्चित जरूर करें…

उन्होंने कहा कि कर्मचारी सबसे पहले सुनिश्चित करें कि वह जहां पर लाइन खराब है, वहां पर किसी प्रकार की दूसरी क्रॉस लाइन में सप्लाई तो नहीं है। यदि सप्लाई है तो उसको तुरंत बंद करवाया जाए। इस किट में एक एक चैन भी दी गई, ताकि इसके माध्यम से वह लाइन पर डाल करके लाइन बंद या चालू का पता लगा सकते हैं। आज हमारा विभाग सेफ्टी दिवस मना रहा है।

New Year 2025: नए साल की शुरुआत के साथ होंगे नए बड़े बदलाव, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

Kuldeep Sharma: जीत के अनेकों सौदागर लेकिन हार का…, कुलदीप शर्मा अपनी ही पार्टी पर जमकर बरसे, बता दी सारी हकीकत

ये बोले हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान शंटी कंबोज ने कहा कि उनकी काफी समय से मांग थी क्योंकि पहले कई बार बिजली की सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए कई बार हादसे हो चुके थे। आज सुरक्षा किट दी गई है। जो कि कर्मचारियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग के सभी कर्मचारी अपने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाधित बिजली की लाइन को ठीक करें, क्योंकि अपनी सुरक्षा पहले है तभी हम दूसरों की सुरक्षा कर पाएंगे।

Municipal council: टेक्स भरने में कर रहे हैं लापरवाही, पड़ सकता है भारी, नगर निगम का ये अभियान लाएगा लाइन पर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT