Employees Complained Against Chadhuni Group for Getting Toll Free टोल फ्री करवाने को लेकर कर्मियों ने चढूनी गुट के खिलाफ दी शिकायत

Employees Complained Against Chadhuni Group for Getting Toll Free टोल फ्री करवाने को लेकर कर्मियों ने चढूनी गुट के खिलाफ दी शिकायत

इंडिया न्यूज ।

Employees Complained Against Chadhuni Group for Getting Toll Free : टोल कर्मियों ने टोल फ्री करवाने को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी गुट के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई । गुट ने गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर 9 अप्रैल को प्रदेशभर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक टोल फ्री करवाए गए थे। चढूनी गुट के सदस्य हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित डाहर एवं पानीपत टोल पर पहुंचे, जिन्होंने टोलकर्मियों से नोंक-झोंक की और टोल फ्री करवाया। दोनों टोल के कर्मियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर इसराना थाना व सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने गुरनाम सिंह चढ़ूनी गुट के कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जांच अभी जारी है ।

डाहर टोल पर हुई थी धक्का-मुक्की Employees Complained Against Chadhuni Group for Getting Toll Free

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में डाहर टोल मैनेजर हरदीप चंद ने बताया कि 9 अप्रैल की सुबह करीब साढे़ 10 बजे कुछ लोग टोल पर लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे, जिनकी संख्या करीब 7-8 थी। कुछ व्यक्ति टोल से कुछ दूरी पर खडे़ हो गए। उन्होंने अचानक टोल स्टाफ के साथ बहस शुरू कर दी। बहसबाजी के दौरान वे कहने लगे कि टोल को फ्री करो। टोलकर्मियों ने कहा कि टोल को फ्री मत करवाओ।

इसके बाद वे लोग टोल की तीन-चार लेनों के पास पहुंचे और वहां जाम लगा दिया। समझाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने धमकी दी कि टोल फ्री नहीं करोगे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। उन लोगों ने धक्का-मुक्की भी की। टोल फ्री करवाने पहुंचने लोग एक दूसरे को रामसिंह कुण्डू शाहापुर, रामकुमार गांव शाहापुर, मांगेराम गांव बांध, कर्मबीर गांव बांध, रामसिंह गांव झटीपुर, जिला संगठन सचिव चढूनी ग्रुप सहजभगत नाम से पुकार रहे थे। पुलिस ने 6 नामजद लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148,149, 283, 323, 506 व 8-इ नेशनल हाईवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पानीपत टोल पर बैरियर को भी तोड़ा गया

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में पानीपत टोल प्लाजाकर्मी विनोद शर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। विनोद ने पुलिस को बताया है कि 9 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे 15-20 लोगों का एक ग्रुप टोल पर आया, जिन्होंने वहां आते ही जबरदस्ती टोल को फ्री करवाने की जोर अजमाइश की। इन प्रयासों के दौरान उन्होंने टोल पर लगे बैरियर को भी नुकसान पहुंचाया।

मौके से गुजरने वाले वाहनों को बहुत ही असुरक्षित तरीके से क्रॉस करवाया गया। टोल फ्री करवाने के चक्कर में वहां हादसे होने की संभावनाएं अधिक बढ़ गई थी। वाहनों से टोल न ले पाने के कारण सरकारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 147, 149, 283, 341, 427 व 8-बी एनएच एक्ट 1956 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Employees Complained Against Chadhuni Group for Getting Toll Free

READ MORE :Relief From The Government to The Parents of School Children स्कूली बच्चों के अभिभावकों को सरकार की तरफ से मिली राहत

Connect With Us : Twitter Facebook

Vishal Kaushik

Share
Published by
Vishal Kaushik

Recent Posts

Bibi Ravinder Kaur Ajarana : शहीदी दिहाड़ों के चलते पूर्ण सादगी से भरा बीबी रविंदर कौर अजराना ने नामांकन पत्र

नामांकन भरने से पहले मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के चरणों में की…

2 hours ago

Hyena Seen In Panipat : पानीपत के गांव वेसर में घुसा लकड़बग्घा जैसा जीव, दहशत का माहौल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hyena Seen In Panipat : मडलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत…

2 hours ago