होम / Job Fair In Panipat : पानीपत में रोजगार मेले का आयोजन, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की शिरकत, सरकार की ‘बेहतरीन योजनाओं’ से कराया अवगत 

Job Fair In Panipat : पानीपत में रोजगार मेले का आयोजन, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की शिरकत, सरकार की ‘बेहतरीन योजनाओं’ से कराया अवगत 

• LAST UPDATED : December 16, 2024
  • स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सभी जिलों में खोले जाएंगे सांझा बाजार, करनाल में की गई शुरुआत
  • प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं को दिए गए जॉब लेटर
  • मेले में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिखाया बड़ा दिल, जींद की दिव्यांग युवती का मनोबल बढ़ाने के लिए उसका बुके देकर किया स्वागत दिया दिया आशीर्वाद
  • प्रदेश में तैयार की जाएगी 3 लाख लखपति दीदी, एक लाख का लक्ष्य पूरा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Job Fair In Panipat : प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को पानीपत में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

Job Fair In Panipat : माइग्रेशन स्पोर्ट सेंटर की गुरुग्राम में स्थापना की जाए

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कहा कि मेले में इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लगभग 60 औद्योगिक संस्थाओं व 25 प्रशिक्षण संस्थाओं को आमंत्रित किया गया, ताकि जो युवा व युवतियां कौशल प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे अपना पंजीकरण करवा सकें। इस योजना के अंतर्गत मिशन द्वारा नई पहल की जा रही है, जिसके तहत माइग्रेशन स्पोर्ट सेंटर की गुरुग्राम में स्थापना की जाएगी, ताकि दिल्ली एनसीआर में काम कर रहे हरियाणा के युवा-युवतियों सभी सुविधाएं जैसे- रहने-खाने की व्यवस्था, आधार रजिस्ट्रेशन, सरकारी कल्याणकारी योजनाएं, बैंकिग सर्विस संबंधित जानकारी दी जाएगी।

हर जिले में सांझा बाजार उपलब्ध करवाया जाएगा

पंवार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों के लिए उन्हें हर जिले में सांझा बाजार उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें महिलाएं अपने उत्पादों को बेच सके और उनका जीवन स्तर बेहतर बन सके। इसके लिए करनाल जिला से शुरुआत की जा चुकी है और शीघ्र ही फतेहाबाद में सांझा बाजार शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा- निर्देशों के अनुसार विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करना है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सभी जिलों में इसी तरह युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत हमारे प्रदेश के युवा-युवतियां सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर होंगे और सामाजिक विकास में सहभागिता प्रदान करेंगे।

ग्रामीण युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से पूरे प्रदेश में ग्रामीण युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न सैक्टर जैसे सिलाई, बुनाई, कम्प्युटर, रिटेल, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, ऑटोमोटिव में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 51410 गरीब ग्रामीण युवा व युवतियों को प्रशिक्षण किया जा चुका है व 28 हजार से अधिक युवक व युवतियों को रोजगार दिया जा चुका है। वर्तमान में 26 आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में 1800 युवा व युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

युवक-युवतियों को इस योजना का अधिकतम लाभ दिया जा रहा

पंचायत मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं डीडीयू जीकेवाई में कम्यूनिटी मॉबलाइजर के रूप में काम कर रही है जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी के अवसर मिल रहे हैं और उनके द्वारा युवक-युवतियों को इस योजना का अधिकतम लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पानीपत जिले में कुल 16012 बहनों को संगठित कर 1611 स्वयं सहायता समूह बनाये गये। हर स्वयं सहायता समूह को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान दिया गया, जिससे पानीपत जिले में अब तक 137 ग्राम संगठन और 09 क्लस्टर स्तर संघों का गठन किया गया।

स्वयं सहायता समूह परिवार के 18 से 35 वर्ष तक की आयु के सदस्य करवा सकते हैं पंजीकरण

इस योजना के अंतर्गत गरीब ग्रामीण परिवार, बीपीएल परिवार व स्वयं सहायता समूह परिवार के 18 से 35 वर्ष तक की आयु के सदस्य पंजीकरण करवा सकते हैं। नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण पश्चात केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट प्रशिक्षण के दौरान मुफ्त आवास और भोजन की व्यवस्था दी जाएगी। प्रशिक्षण कोर्स की अवधि कम से कम 4 महीने व अधिक से अधिक 12 महीने तक होगी।

नि:शुल्क पाठ्यक्रम सामग्री व कंप्यूटर लैब व प्रशिक्षण के दौरान नि:शुल्क टैबलेट की सुविधा दी जाएगी। न्यूनतम मजदूरी दर के बराबर या उससे अधिक वेतन के रोजगार अवसर दिए जाएंगे। चौबीसों घंटे नि:शुल्क पंजीकरण के लिए कौशल पंजी पोर्टल एवं मोबाइल ऐप की सुविधा भी दी जाएगी। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने  रोजगार मेले में आई दिव्यांग युवती का मनोबल बढ़ाते हुए उसका बुके से स्वागत किया।

समय-समय पर इसके लिए रोजगार मेले लगाए जाएंगे

कार्यक्रम में बोलते हुए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अमरिंदर कौर ने कहा कि विभाग महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। समय-समय पर इसके लिए रोजगार मेले लगाए जाएंगे। आज इस रोजगार मेले में 2350 ने पंजीकरण करवाया जिसमें 29 प्रशिक्षण सहयोगी रहे व 150 अंडर ट्रेनिंग अभ्यर्थी शामिल रहे और 150 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह के मैंबरों ने भागीदारी रही। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पाल मलिक ने मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र दत्ता,समाजसेवी विनोद धमीजा, मनमोहन खंडेलवाल, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ कंचन लता भी उपस्थित रहे।

Panipat Encounter : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, SI के पैर में लगी गोली, 4 बदमाश दबोचे

Kumari Selja ने डल्लेवाल के बिगड़ती सेहत को लेकर जताई चिंता, कहा- अन्नदाताओं के साथ जो सलूक हो रहा, उसने ‘उस दौर को ताज़ा’ कर दिया