India News, (इंडिया न्यूज), Manohar Lal Birthday, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपने जन्मदिन को एक खास अंदाज़ में मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एक क्लिक कर 896 युवाओं को जाॅब ऑफर भेजे। जॉब ऑफर प्राप्त करने वालों को मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि युवा अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 2 करोड़ रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से अनाथ बच्चों के कल्याण पर खर्च करने के लिए प्रदान की जा रही है।
उल्लखेनीय है कि आज सुबह से ही मुख्यमंत्री के निवास पर जन्म दिवस की मुबाकरबाद देने वालों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री ने संत महात्माओं के साथ अपने निवास संत कबीर कुटीर पर हवन यज्ञ किया और पूर्ण आहूति देते हुए पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया और समस्त हरियाणावासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। उन्होंने संत महात्माओं को सम्मान स्वरूप शाॅल भेंट कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त हरियाणा मेरा परिवार है और प्रत्येक हरियाणावासी को मेरा जीवन समर्पित हैं। मैं सदैव जनता की सेवा के लिए कार्य करता रहूंगा।
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज, मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, कपीलपुरी महाराज, संत मनदीप दास व महंत चरण दास सहित कई वरिष्ठ संतसमाज एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Rakesh Tikait Wrestlers Protest : देर रात धरनास्थल पर पहुंचे राकेश टिकैत
यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Live Updates : एससी का धरनारत पहलवानों को झटका, समर्थन में हरियाणा की कई खापें और किसान आगे आए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…