India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावके बीच पार्टियां प्रचार तो कर रही हैं साथ ही अन्य पार्टियों का मजाक भी बना रही हैं और विरोध भी कर रही हैं। ऐसे में हरियाणा से बीजेपी के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस उनकी खिल्ली लेते हुए दिख रही है।दरअसल, वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के स्वागत में उन्हें माला पहनाई गई और फिर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ में फोटो खिंचवाई। कुलदीप की सभा में वो सब काम हुआ जो हर सभा में होते हैं। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि उनकी सभा में कुर्सिया रखी गई हैं, वो खाली पड़ी हैं।
जैसे ही कुलदीप बिश्नोई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आ गई। दरअसल, ये वीडियो कांग्रेस की ओर से पोस्ट किया गया है। और पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा , “भव्य स्वागत, आदमपुर के आ गए रुझान। अब इस पर काफी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर कुलदीप बिश्नोई काफी ट्रोल हो रहे हैं।
‘भव्य’ स्वागत
आदमपुर के रुझान,
दिख रहा हरियाणा का परिणाम। pic.twitter.com/THVQaIV5iw— Haryana Congress (@INCHaryana) September 30, 2024
आपको बता दें बीजेपी प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई का यह वीडियो कांग्रेस ने ही अपने x अकाउंट पर साझा की है । “दरअसल, हरियाणा कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से कुलदीप बिश्नोई का एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, “भव्य’ स्वागत. आदमपुर के रुझान, दिख रहा हरियाणा का परिणाम।’ इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने तंज कसा कि खाली कुर्सियों ने बता दिया है आदमपुर में बीजेपी के लिए चुनाव परिणाम क्या होने वाला है।