India News (इंडिया न्यूज), Police And Cow Smugglers Encounter, चंडीगढ़ : तोशाम में मंगलवार को सुबह गांव खानक के पास पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर को गोली लगी है। घायल गौ-तस्कर को पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया है। वहीं दो अन्य घायल गौ तस्कर सामान्य अस्पताल भिवानी में उपचाराधीन हैं। एक गौ तस्कर को पुलिस ने काबू कर लिया है, दो गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। कैंटर में गौकशी के लिए ले जाई जा रही 15 गायों को मुक्त करवाकर गौशाला तोशाम में छोड़ दिया गया है। इनके अलावा एक गाय की मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है।
कैंटर में 16 गायों को गौकशी के लिए ले जाया जा रहा था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंगलवार अलसुबह करीबन 4 बजे सीआईए-2 व गौ तस्करों के बीच गांव खनक से रतेरा मार्ग पर मुठभेड़ हो गई। बताया जाता है कि मुठभेड़ में गौ तस्करों द्वारा तीन फायर पुलिस पर किए गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायर किए गए जिसमें एक गौ तस्कर जिला नूंह निवासी इकबाल के कमर में गोली लगी, जिसको पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है।
दो गौ तस्कर सोहना वासी आरिफ व आमीन सामान्य अस्पताल भिवानी में दाखिल करवाए गए हैं। एक गौ तस्कर आसिफ को पुलिस ने काबू कर लिया गया है वहीं दो गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। कैंटर में 16 गाय थी जिनमें से एक गाय दम तोड़ चुकी थी। 15 गायों को बाबा मुंगीपा गौशाला तोशाम में छोड़ दिया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।
यह भी पढ़ें : Gurmeet Ram Rahim को हाईकोर्ट से राहत, एफआईआर रद्द करने के आदेश
यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Accident Updates : सुरंग में फंसे 40 मजदूर सुरक्षित, लगातार पहुंचाई जा रही सुविधा