India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ हुई। जिसमें मुलाना के रहने वाले गैंगस्टर को गोली लगी है। उसके एक अन्य साथी के भी मुठभेड़ के बाद काबू किया गया है। डीएसपी एसटीएफ अमन कुमार ने बताया कि करनाल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यमुनानगर के इलाके में गैंगस्टर किसी वारदात को लेकर घूम रहे हैं।
इस सूचना पर जब यहां एसटीएफ की टीम आई तो गैंगस्टर ने उन पर फायरिंग की, जिसके बाद एक गैंगस्टर को गोली लगी है। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामले में डॉक्टर से राय लेकर गैंगस्टर से पूछताछ की जाएगी, उन्होंने कहा कि करनाल के किसी मामले में उनकी तलाश थी। यमुनानगर के अस्पताल में घायल गैंगस्टर को भर्ती करवाया गया है, जहां बड़ी पुलिस फोर्स तैनात है। एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाशों से पूछताछ की जाएगी जिसमें कुछ और संलिप्त हो सकते हैं।