इंडिया न्यूज, Jammu kashmir News : जम्मू-कश्मीर के जिला बारामुला में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं जवानों द्वारा अन्य आतंकियों की लगातार तलाश जारी है। आपरेशन के दौरान सेना के दो और एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार वानीगाम बाला इलाके में आतंकियों की जानकारी मिली थी जिस पर सेना के जवानों ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने आतंकी को आत्मसर्मपण के लिए कहा गया। लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शु कर दी जिस पर जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
बता दें कि अभी भी मुठभेड़ चल रही हैं, कुछ आतंकी घिरे हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से आॅपरेशन में लगे हैं। दोनों तरफ से रुक-रुककर लगातार फायरिंग हो रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को लगातार ट्रैक किया जा रहा है और आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों को सतर्क रखा गया है। उन्होंने कहा जल्द ही आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 5G Spectrum Auction 3rd Day : जानिए तीसरे दिन कहां पहुंची बोलियां, आज भी रहेंगी जारी
यह भी पढ़ें : India Coronavirus : आज आए 20408 नए संक्रमित मरीज