होम / Encounter in Jammu-Kashmir : हरियाणा का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद

Encounter in Jammu-Kashmir : हरियाणा का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद

• LAST UPDATED : September 14, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Encounter in Jammu-Kashmir, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला पानीपत के गांव बिंझौल के लाल मेजर आशीष धौंचक जम्मू कश्मीर के जिला अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। जैसे ही इस बारे में उनके गांव में सूचना पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। बता दें कि वे 3 बहनों के इकलौता भाई थे। पुलिस अधिकारियों और प्रशासन ने शहीद के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी।

शहीद आशीष काफी बहादुर थे

आपको जानकारी दे दें कि शहीद मेजर आशीष सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुए थे। आशीष पढ़ाई में काफी अव्वल थे। वे अपनी काबिलियत के बल पर आगे से आगे पदोन्नति लेते रहे। परिजनों ने बताया कि आशीष बहादुर थे और दुश्मनों से सीधे भिड़ जाते थे।

बता दें कि जवान मेजर आशीष की शहादत बुधवार को राजौरी में हुई। इस दौरान दो आतंकियों को भी सेना ने मार गिराया। यहां सर्चिंग के दौरान बुधवार को सेना के डॉग की भी मौत हो गई। उसने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी।

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT