India News Haryana (इंडिया न्यूज), Energy Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रांसफॉमर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाई जाए। विज यहां ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। यदि बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, बिजली की लाइन लोसिस को कम करने के लिए प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में मीटर टेस्टिंग की लैबों को एनएबीएल से स्वीकृत करवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली का नया कनेक्शन लगाने पर उपभोक्ता से बिजली की तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
विज ने कहा कि प्रदेशभर में जिन सब स्टेशनों पर अधिक लोड है, उनकी क्षमता बढ़ाई जाए। इसके अलावा, उन्होंने ट्रांसफार्मरों का लोड भी पता करने का आदेश देते हुए कहा कि यदि कनेक्शन लोड ज्यादा का है तो ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को सरकारी मकान देने के लिए योजना तैयार की जाए।
BJP Membership Drive : 8 नवंबर को मुख्यमंत्री की सदस्यता से शुरू होगा भाजपा का तीन दिवसीय सघन अभियान
विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है। प्रदेश में 7 हजार से अधिक पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिए गए हैं। इसे ओर अधिक बढ़ाने के लिए के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च, 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन, हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी.सी.मीणा, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक साकेत कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhavik Garg KBC : पानीपत के गांव अलुपुर के रहने वाले…
मनोहर लाल ने एटीएंडसी घाटे को कम करने और विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने…
हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना, वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस…
कुल्हाड़ी से वार तथा गाड़ी के टायर चढ़ाकर हत्या के आरोप सूरजगढ़ पुलिस ने मौके…
कोर्ट में गवाही देने के बाद पीड़िता का हो चुका है निधन, फास्ट ट्रैक कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Additional Chief Secretary Sudhir Rajpal : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार…