India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत जिला के मडलौडा के गांव आदियाना में घर में घुसकर एक महिला पर बर्फ तोड़ने वाले सुए और रॉड से हमला किया गया। उक्त मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक कोमल पत्नी रविंद्र वासी आदियाना ने पुलिस थाना मडलौडा को दी शिकायत में बताया कि मैं और मेरी सास सुलोचना अपने घर में अकेले थे।
मेरे पति काम के लिए बाहर गए हुए थे कि तभी अचानक मेरे पड़ोस के सोनू पुत्र बलबीर व बलबीर पुत्र रामकिशन मेरे घर में घुस आए और सोनू ने मेरे दाहिने कंधे पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से प्रहार किया और बलबीर ने लोहे की रॉड से मेरे बाए हाथ पर हमला किया जो मेरा बाया हाथ टूट गया। लड़ाई को देख बीच में छुड़वाने के लिए आई मेरी सास सुलोचना पर भी उक्त लोगों ने रॉड, लात-घूंसों से हमला कर दिया।
मैंने अपने पति को फोन करके बुलाया जैसे मेरे पति घर पर आए उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता ने कहा कि हमें उक्त लोगों से खतरा है। उक्त लोगों के खिलाफ सख्त-शत कार्रवाई करें और हमें न्याय दिलवाएं। पुलिस थाना मडलौडा ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जान शुरू की है।
Haryana Police: हरियाणा पुलिस का सख्त एक्शन, करोड़ों के लूटे मोबाइल फोन बरामद
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…