India News Haryana (इंडिया न्यूज), JJP : जननायक जनता पार्टी की पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। जी हां, अब नई कार्यकारिणी का गठन जनवरी महीने में होगा। फरवरी से जजपा प्रदेश के सभी गांवों और शहरों में सदस्यता अभियान चलाएगी। यह बात पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को जींद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर हुई कार्यकारिणी की बैठक में पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है, तो उसके लिए गुलाबी गैंग और इसके मुखिया द्वारा अपने बेटे को सीएम बनाने की महत्वाकांक्षा ज्यादा जिम्मेदार है।
जननायक पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर गांव में 10 युवाओं को पार्टी की कमान दी जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए भी जनता के हितों के लिए संघर्ष किया था और अब विपक्ष में होने के बाद भी सड़कों पर उतरकर जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी। भाजपा के साथ गठबंधन सरकार के दौरान उन्होंने जनहित में जो काम किए थे, वह जनता को याद आने लगे हैं।